ढाबे पर शराब ना पीने देना पड़ा संचालकों को महंगा, ऐसे हुई धुनाई, वीडियो वायरल

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबे पर बीते शनिवार कुछ ऐसा हुआ कि ढाबा संचालको की जान आफत में पड़ गई। दरअसल, इंदौर बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम माचल पेट पुजा ढाबा स्थित है जहां ग्राम धरावरा के युवा बड़ी संख्या में शनिवार को पार्टी मनाने के इरादे से पहुंचे थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान युवाओं ने ढाबे पर ही शराब पीने की जिद की जिसके बाद वहां मौजूद वेटर ने साफ तौर से इंकार कर दिया। फिर क्या था युवाओ को ये बात इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने कुछ ही देर में एक योजना के तहत ढाबा संचालक और कर्मचारियों की पिटाई करने की ठान ली। युवा काफी देर तक हुए वाद विवाद के बाद मौके से निकल गए और फिर दोबारा सभी लोग लठ लेकर आये और सीधे वार पर वार करने लगे। ढाबा चलाने वाले कुछ समझ पाते इसके पहले ही वहां भगदड़ मच गई और युवाओ ने ढाबे पर मौजूद वॉटर केन और कुर्सी से पीटना शुरू कर दिया इसके ढाबा संचालक और कर्मचारियों ने वहां से जान बचाकर भाग निकलना ही मुनासिब समझा।ढाबे पर हुई मारपीट और तोड़फोड़ के बाद ढाबा संचालक और कर्मचारियों ने बेटमा थाने पर एफआईआर कराई लेकिन पुलिस ने अब तक मामले में कोई कार्रवाई नही की। बताया जा रहा है क्षेत्र में सत्तासीन नेताओ का बोलबाला है जिसके चलते पुलिस पर दबाव है लिहाजा पुलिस ने मामले में अब तक कार्रवाई करने से बच रही है। फिलहाल, घटना के बाद वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और हुड़दंगी युवाओ पर पुलिस द्वारा नकेल कसी जाना बाकि है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News