मालदीव में एयर-एंबुलेंस न मिलने से 14 साल के एक भारतीय लड़के की हुई मौत

India Maldives Relation: मालदीव राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत से विवाद के चलते मालदीव में रह रहे कई भारतीयों के लिए अनेक सुविधाओं पर रोक लगा रखी है। जिस वजह से 18 जनवरी को एक बड़ा हादसा हो गया और बीमारी से जूझ रहे एक बच्चें की मौत एयर एम्बुलेंस न मिलने से हो गई। दरअसल परिवार ने गाफ अलिफ विलिंगली के आइलैंड विलमिंगटन से बच्चे को मालदीव की राजधानी माले एयरलिफ्ट करने के लिए एयर एंबुलेंस मांगी थी।

इसके लिए उन्होंने बुधवार (17 जनवरी) रात से ही एयरलिफ्ट की रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी थी। लेकिन प्रेसिडेंट मोइज्जू ने भारत डोरनियर एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी, जिससे समय रहते बच्चे को अस्पताल ले जाना नहीं संभव हो पाया।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।