भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना अब दुनिया के आखिरी छोर तक भी पहुंच गया है। धरती के दक्षिणी छोर पर स्थित अंटार्कटिका महाद्वीप (Antarctica ) भी कोरोना (corona) की चपेट में आ गया है। यहां 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें चिली सेना के 26 जवान और 10 ठेकेदार शामिल हैं। इन 36 लोगों में से 26 सैनिक हैं जबकि 10 लोग मेंटेनेंस कर्मचारी हैं।
माइनस पचास डिग्री वाले अंटार्कटिका के रिसर्च स्टेशन बर्नार्डो ओ’हिगिन्स बेस में तैनात 26 सैनिक और कंपनी के 10 ठेकेदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित लोगों को चिली में क्वारंटीन कर दिया गया है। इसी के साथ चिली की सेना का कहना है कि सभी गैर जरूरी स्टाफ को वापस बुला लिया गया है। चार तरफ से दक्षिणी महासागर से घिरे अंटार्कटिका का ज्यादा हिस्सा बर्फ के पहाड़ों से ढंका हुआ है। कोरोना के कारण यहां हर तरह के पर्यटन पर रोक थी। मानना जा रहा है कि 27 नवंबर को चिली से अंटार्कटिका कुछ सामान भेजा गया था और इसी डिलीवरी के साथ कोरोना वायरस ने यहां भी दस्तक दे दी। अंटार्कटिका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आने के बाद अब दुनिया में ऐसा कोई महाद्वीप नहीं बचा है जो कोरोना वायरस के प्रकोप से अछूता हो।