बुधवार को कजाकिस्तान के अक्ताऊ में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया जिसमें 67 यात्री और पांच क्रू मेंबर शामिल थे। हालांकि इनमें से 12 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है, जबकि बाकी पैसेंजर का रेस्क्यू किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। इस भयानक हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक मौत आंकड़ा सामने नहीं आया है।
जानकारी के मुताबिक यह विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी की ओर जा रहा था। इस दौरान विमान की इमरजेंसी लेंडिंग कराना पड़ी, लेकिन यह सफल नहीं हो सकी और विमान क्रैश हो गया।
3 किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी
एजेंसियों की माने तो घने कोहरे के कारण फ्लाइट का रूट बदलने का निर्णय लिया गया था। लैंडिंग से पहले प्लेन ने एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए। अंत में इसे इमरजेंसी लैंडिंग कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन विमान क्रैश हो गया। क्रेश होने के चलते इसमें आग लग गई। बीबीसी की माने तो विमान में लगी आग को बुझाया जा चुका है। हालांकि अभी तक इसमें कितने लोगों की जान गई है, यह आंकड़ा सामने नहीं आया है। लेकिन इसमें कई यात्रियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 3 किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
52 टीमें रेस्क्यू कार्य में जुटी
कजाकिस्तान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, कि इस घटना की जांच कराई जाएगी। हादसा किस वजह से हुआ इसका खुलासा नहीं हो सका है। रिपोर्ट्स की माने तो पक्षियों के झुंड से टकराने के कारण यह हादसा हो सकता है। वहीं इस हादसे के बाद इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक कुल 52 टीमें रेस्क्यू और 11 रेस्क्यू इक्विपमेंट दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य में लगाए गए हैं।