अमेरिका का अलास्का गुरुवार को तेज भूकंप के झटकों से कांप गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूकंप के झटके कितने तेज रहे होंगे। वहीं, इसी बीच राज्य के तटवर्ती इलाकों में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी। हालांकि, कुछ ही घंटे बाद इस चेतावनी को वापस ले लिया गया। दरअसल, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र अलास्का के पापोफ आइलैंड पर सेंड पॉइंट के पास था, जो कि जमीन से लगभग 36 किलोमीटर नीचे बताया गया है।
दरअसल भूकंप के झटके बेहद ही तेज बताए गए हैं। हालांकि, अब तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले एक सप्ताह में अलास्का में लगभग 400 भूकंप आ चुके हैं। इससे पहले सबसे बड़ा भूकंप 16 जुलाई को अटका के पास आया था, जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई थी।
EQ of M: 7.3, On: 17/07/2025 02:07:42 IST, Lat: 54.91 N, Long: 160.56 W, Depth: 36 Km, Location: Alaska Peninsula.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/quwulTN5Yf— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 16, 2025
भूकंप की तीव्रता 7 से ज्यादा
दरअसल, जब भी भूकंप की तीव्रता 7 से ज्यादा होती है तो यह नुकसान पहुंचाने वाले भूकंप की श्रेणी में आ जाता है। अलास्का भूकंप के हिसाब से एक जोखिम वाला क्षेत्र है। इस राज्य में हर साल लगभग 10 से 15 बड़े भूकंप दर्ज किए जाते हैं, जिनकी तीव्रता 7 से ऊपर होती है। वहीं, अलास्का में आए भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा दी गई है। यह भूकंप 17 जुलाई को भारतीय समय अनुसार लगभग रात के 2:07 बजे आया। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए क्योंकि इस भूकंप की तीव्रता अधिक थी, इसलिए झटके भी बेहद तेज महसूस किए गए।
सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी
वहीं, भूकंप के बाद अलास्का में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। दरअसल, स्थानीय प्रशासन द्वारा यह अपील की गई थी कि भूकंप के बाद सुनामी को लेकर सतर्क रहें और सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। हालांकि, सुनामी की चेतावनी को बाद में वापस ले लिया गया। वहीं, जानकारी में सामने आया है कि दक्षिण में आया यह भूकंप प्रशांत और उत्तर अमेरिकी प्लेटों के बीच सबडक्शन जोन पर या उसके पास थ्रस्ट फॉल्टिंग के कारण हुआ। दरअसल, जिस जगह भूकंप आया है वह हाई कंटेंट जोन में आता है। अलास्का को रिंग ऑफ फायर का हिस्सा भी कहा जाता है। यहां दुनिया भर के लगभग 11% भूकंप आते हैं। इतना ही नहीं, अमेरिका के 17.5% भूकंप इसी क्षेत्र में आते हैं। इस क्षेत्र को बेहद ही संवेदनशील माना गया है क्योंकि यहां सक्रिय ज्वालामुखियों की संख्या भी ज्यादा है। अलास्का में 1964 में 9.2 तीव्रता का भयानक भूकंप भी आ चुका है।





