मस्क के पिता का बड़ा खुलासा, दुनिया के सबसे अमीर शख्स है तीन साल के बच्चे के भाई

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हमेशा अपने निजी और व्यवसायिक जीवन को लेकर सुर्खियों में रहने वाले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का परिवार भी सुर्खियों में रहने से पीछे नहीं है।

अब उनके पिता एरोल मस्क ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है, जहां उन्होंने दावा किया है कि मस्क उनके तीन साल के बेटे के भाई है, जो उन्हे अपनी दूसरी पत्नी हीड बेजुइडेनहौटकी बेटी 35 वर्षीय जाना बेजुइडेनहाउट (एरोल की सौतेली बेटी) से है।

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “हम लोग पृथ्वी पर सिर्फ एक चीज के लिए आए हैं वो हैं रिप्रड्यूस करना। हालांकि,हमारा दूसरा बच्चा प्लांड नहीं था। बच्चे का जन्म 2019 में हुआ था।”

ये भी पढ़े … मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो!, दुबई के क्लब ने दिया 2400 करोड़ को ऑफर

इस दौरान 76 वर्षीय एरोल मस्क और 35 वर्षीय बेज़ुइडेनहाउट ने अपने बेटे का इलियट रश नाम बताया, जो पांच वर्ष का है। उसका जन्म 2017 में हुआ था। अब इरोल के टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सहित कुल सात बच्चे हैं।

बता दे जाना बेजुइडेनहौट एरोल मस्क की दूसरी पत्नी हीड बेजुइडेनहौट की बेटी हैं, जिनसे उन्होंने 1979 में एलोन मस्क की मां मेय हल्दमैन मस्क से अलग होने के बाद शादी की थी। पहली शादी से उनके तीन बच्चे हैं – एलन, किम्बल और टोस्का। एरोल मस्क और हीड बेजुइडेनहौट की शादी को 18 साल हो चुके थे। उनके एक साथ दो बच्चे हैं।

जानकारी के मुताबिक, मस्क का परिवार उस समय सदमे में आ गया था, जब उन्हें पता चला कि बेजुइडेनहौट एरोल मस्क के बच्चे की मां बनने वाली है।

ये भी पढ़े … 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 5 अगस्त तक जमा कर सकेंगे पंजीयन प्रपत्र, ये रहेंगे प्रश्न-नियम, ऐसे होगा चयन

हालाकि, अभी कुछ दिन पहले ही यह खुलासा हुआ था कि एलन मस्क भी पिछले साल जुड़वा बच्चों के पिता बने थे। उनकी ब्रेन चिप कंपनी न्यूरालिंक में 36 वर्षीय कार्यरत शिवोन जिलिस ने मस्क के जुड़वा बच्चो को जन्म दिया है।

इससे पहले एलोन के दिन शायद कुछ अच्छे नहीं चल रहे है। ट्विटर से 44 बिलियन की डील कैंसिल होने के बाद, स्पेसक्स द्वारा रॉकेट बूस्टर का टेस्ट भी फेल हो गया था, जहां बिना टेक ऑफ किए ही रॉकेट बूस्टर में आग लगकर विस्फोट हो गया था।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News