नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। मिस यूएसए 2019 (Miss USA 2019) चेस्ली क्रिस्ट अब इस दुनिया में नहीं रहीं, बताया जा रहा है कि रविवार को न्यूयॉर्क सिटी की एक 60 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू इस वक्त सदमे में हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चेस्ली को श्रद्धांजलि दी और आगे लिखा आप हमेशा कई लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी रेस्ट इन पीस चेस्ली।” इस नोट के साथ उन्होंने हार्ट ब्रोकन इमोजी भी शेयर की है।
यह भी पढ़े…MP Transfer : परिवहन विभाग में थोकबंद तबादले, यहाँ देखें लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ब्यूटी क्वीन, वकील, फैशन ब्लॉगर और टीवी करेस्पॉन्डेंट चेस्ली क्रिस्ट 30 जनवरी को सुबह 7 बजे न्यूयॉर्क शहर में 60 मंजिला बिल्डिंग से गिर गई थीं। जिसके बाद उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर रहने वालीं चेस्ली की मौत आत्महत्या प्रतीत होती है। हालांकि डॉक्टरों ने अभी तक उनकी मौत की ऑफिशियल वजह कन्फर्म नहीं की है।
यह भी पढ़े…जबलपुर : कॉलेजों में मनमानी फीस को लेकर कोर्ट ने जारी किया नोटिस
हम आपको बता दें कि चेस्ली क्रिस्ट का जन्म 1991 में मिशिगन के जैक्सन शहर में हुआ था उनकी परवरिश साउथ कैरोलिना में हुई आगे पढाई साउथ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में हुई और 2017 में वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ग्रेजुएशन किया था चेस्ली ने नॉर्थ कैरोलिना फर्म पोयनेर स्प्रुइल एलएलपी में एक वकील और सिविल लिटिगेटर के रूप में काम किया था उन्होंने महिलाओं के व्यापार परिधान ब्लॉग ‘व्हाइट कॉलर ग्लैम’ की भी स्थापना की थी वहीं 2019 में मिस नॉर्थ कैरोलिना USA का खिताब जीता था इससे पहले उन्होंने मिस USA 2019 का ताज अपने नाम किया था। 2020 में उनकी फर्म ने उन्हें अपना पहला विविधता सलाहकार नियुक्त किया था।