नई दिल्ली। फीफा विश्व कप का अब तक का सबसे पॉपुलर एंथम सॉन्ग ‘वाका वाका’ गाने वाली पॉप सिंगर शकीरा के फुटबॉलर पति का गलत काम करने पर लंबा चौड़ा जुर्माना पड़ गया है। दरअसल बार्सीलोना के सेंटर बैक गेरार्ड पिक पर वैध लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने का आरोप लगा था। स्पेन की एक अदालत ने इसकी जांच में गेरार्ड को दोषी पाते हुए 48000 यूरो (54000 डालर) का जुर्माना लगाया। सुनवाई के दौरान अपने वकील के साथ पहुंचे 31 साल के स्टार फुटबालर पिक ने स्पेन के कानून का उल्लंघन करने के लिए सजा को स्वीकार किया। नियमित जांच के दौरान बार्सीलोना की पुलिस ने पिक को रोका था और पाया गया था कि उनके लाइसेंस में कोई अंक मौजूद नहीं हैं। स्पेन में ड्राइवरों का लाइसेंस अंक प्रणाली पर काम करता है और किसी भी ट्रैफिक उल्लंघ पर अंक काट दिए जाते हैं। जब किसी ड्राइवर के पास कोई अंक नहीं बचते तो उसके लाइसेंस को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया जाता है और उसके लिए इसे वापस पाने के लिए ट्रैफिक नियमों पर कोर्स में हिस्सा लेना अनिवार्य है। कोर्ट के आदेश के अनुसार पिक जून 2018 में अपना लाइसेंस दोबारा हासिल कर सकते थे लेकिन उन्होंने अनिवार्य कोर्स में हिस्सा नहीं लिया जिसके कारण अगस्त में जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उनका लाइसेंस निलंबित था।
पॉप स्टार शकीरा का फुटबॉलर पति गलत काम करते हुए पकड़ा तो ठुका जुर्माना
Published on -