महारानी एलिजाबेथ द्वितीय हुई कोरोना संक्रमित, दिखे सामान्य लक्षण

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) द्वितीय कोरोना वायरस (Coronavirus) से ग्रसित हो गई हैं इस बात की पुष्टि बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने यह जानकारी शेयर की है।

हम आपको बता दें कि शाही महल की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से महारानी में सर्दी जैसे सामान्य लक्षण दिख रहे हैं उन्हें सर्दी जुकाम है बकिंघम पैलेस ने बताया की महारानी विंडसर पैलेस में ही है वहीं उनका डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े…MP News : HC का बड़ा आदेश, 62 साल में रिटायर हुए कर्मचारी को मिलेगा बड़ा लाभ, खाते में आएगी राशि

बकिंघम पैलेस ने अपने जारी बयान में कहा की “महारानी वहीं चिकित्सा सहायता प्राप्त करना जारी रखेगी और सभी उचित दिशानिर्देशों का पालन करेगी।”

महारानी के बेटे और वारिस, प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला ने भी इस महीने की शुरुआत में कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News