बिगड़ती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए इस देश ने निकाला अजीबोगरीब तरीका, लोगों को शराब पीने की दी सलाह

Diksha Bhanupriy
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जापान एक ऐसा देश है जो लंबी उम्र तक जीने वाले इंसान और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए काफी मशहूर है। एक बार फिर यह देश चर्चा का विषय बन गया है। इस देश ने अपने युवाओं को सीधे तौर पर शराब पीने की सलाह दी है। जापान सरकार अपने इस फैसले के बाद सवालों से घिर गई है। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर कई सारे सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिरकार युवाओं को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित क्यों किया जा रहा है।

युवाओं को शराब पीने के लिए कहने के अलावा यहां पर साका वीवा नाम की प्रतियोगिता शराब को प्रमोट करने के लिए आयोजित की गई थी। इन सब बातों के पीछे आखिर में सवाल यही उठता है कि जापानी सरकार आखिरकार ऐसा क्यों कर रही है?

बता दें कि जापान में शराब इंडस्ट्री का कारोबार लगातार गिर रहा है। नेशनल टैक्स एजेंसी की जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक जितना भी टैक्स वसूला जाता है उसमें से सिर्फ 1.9 फीसदी ही शराब कारोबार से मिल पा रहा है। जबकि इससे पहले ये आंकड़ा 2010 में 3.3 फीसदी, 2000 में 3.6 फीसदी, 1994 में 4.1 फीसदी था। रिपोर्ट के अनुसार लगातार आंकड़ा गिर रहा है क्योंकि इसकी खपत में कमी हो रही है।

Must Read- AIIMS Recruitment: यहाँ 173 पदों पर निकली है भर्ती, 26 सितंबर है आवेदन की अंतिम तिथि, यहाँ जानें डिटेल्स 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से जापान में शराब का कारोबार तेजी से घट गया है। इतने लंबे समय के लॉकडाउन की वजह से रेवेन्यू घटा है और इसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। अगर यही होता रहा तो अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो जाएगी।

वहीं शराब की कीमत अगर बढ़ाई जाएंगी तो हो सकता है यह खपत और भी कम हो जाए और लोग उससे दूरी बना ले। दूसरी और बुजुर्गों की बढ़ती आबादी की वजह से रेवेन्यू बढ़ाना एक बड़ी चुनौती है। यही कारण है कि सरकार देश भर में शराब और बीयर को लेकर फेस्टिवल का आयोजन कर रही है। इन फेस्टिवल के जरिए स्थानीय स्तर पर बनने वाली शराब को पीने का अभियान चलाया जा रहा है। मामले में जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि शराब के प्रचार की भावना को समझे और इसे जिम्मेदारी के साथ पिएं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News