विदेश।
आज जब दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग को लेकर चिंता जताई जा रही है, पर्यावरण को हो रहे नुकसान और प्राकृतिक आपदाओं से लोग परेशान हैं, इस समस्या का सबसे बड़ा हल केवल वृक्षारोपण ही है। बिगड़ते हालात को देख दुनियाभर में लोग अब जागरूक हो रहे हैं और इस ओर पहल कर रहे हैं।
ऐसी ही एक काबिलेतारीफ पहल की है अमेरिका के नेब्रास्का प्रांत के यू-ट्यूबर्स जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट ने। इन्होने पर्यावरण की सुरक्षा और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के उद्देश्य को लेकर दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए इन्होने 142 करोड़ रुपए के फंड को जुटाने का अभियान शुरू किया है। बीस्ट ने अपना एक यू-ट्यूब चैनल बनाया है और अब तक 90 करोड़ रुपए जमा भी कर लिये हैं। बीस्ट की इस अनूठी पहल को 600 से ज्यादा यू-ट्यूबर्स ने आगे बढ़ाया है और इन्हें यकीन है कि बीस्ट जनवरी 2020 तक दुनियाभर में दो करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को पा लेंगे।