AAI Recruitment 2024: एयरपॉर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।
रिक्त पदों की संख्या 135 है। जिसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 45, डिप्लोमा के लिए 50 और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 40 पद खाली हैं। रांची, रायपुर, बेराहमपुर, गया, देवघर, पोर्ट ब्लेयर, पटना समेत 13 हवाई अड्डों पर उम्मीदवारों कॉ ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसकी अवधि 1 वर्ष होगी।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा (AAI Vacancy 2024)
संबंधित क्षेत्र में आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट (BE/बीटेक) की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 2022 या इससे बाद डिग्री या डिप्लोमा करने वाले कैंडीडेट्स ही फॉर्म भर सकते हैं। 31 जुलाई 2024 तक आवेदक की अधिकतम आयु 26 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया और वेतन (Selection Process and Salary)
आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के जरिए चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू या दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा। नियुक्ति के बाद ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 15,000 रुपये, डिप्लोमा अप्रेंटिस को 12,000 रुपये और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस को 9,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन (How to Apply?)
उम्मीदवार एनएटीएस और अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सारी जानकारी सही -सही भरें। जरूरी दस्तावेजों को जमा करें। आवेदन करने के लिए किसी प्रकार के फीस का भुगतान नहीं करना होगा। एप्लीकेशन प्रोसेस से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें।
AAI-Apprentice-Recruitment-2024 (1)