एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है। जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक जारी रहेगी। नॉन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक चलेगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन (AAI Recruitment 2025 Notification) देखने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 307 है। जिसमें से 83 पद जूनियर एग्जीक्यूटिव और एक 224 पद नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए खाली है। सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) के लिए चार, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के लिए 21, सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक) के लिए 47 और जूनियर अस्सिटेंट (फायर सर्विस के लिए) 152 पद खाली हैं। वहीं जूनियर एग्जीक्यूटिव (HR) के लिए 66, जूनियर एग्जीक्यूटिव (ऑफिशल लैंग्वेज) के लिए चार और जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विस) के लिए 13 पद रिक्त हैं।
कौन भर सकता है फॉर्म?
विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अलग-अलग निर्धारित की गई है। जूनियर अस्सिटेंट (फायर सर्विस) पद पर मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/ फायर में 3 वर्ष से डिप्लोमा के साथ दसवीं पास उम्मीदवार/12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अनुभव की आवश्यकता नहीं। जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर बीटेक/बीई/ग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 27 वर्ष है। वहीं जूनियर अस्सिटेंट और सीनियर असिस्टेंट के लिए निर्धारित आयु सीमाअधिकतम 30 वर्ष है। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
ऐसे होगा चयन
जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट, फिजिकल एंडोरेंस टेस्ट (केवल फायर सर्विस के लिए) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। वहीं सीनियर असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। केवल सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशल लैंग्वेज) के लिए कंप्यूटर लिटरेसी टेस्ट MS ऑफिस (हिंदी) का आयोजन किया जाएगा। जूनियर अस्सिटेंट (फायर सर्विस) पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
इतना मिलेगा वेतन
- जूनियर एग्जीक्यूटिव- 40,000 रुपये- 3% -140000 रुपये
- जूनियर असिस्टेंट- 31,000 रुपये-3%- 92000 रुपये
- सीनियर असिस्टेंट- 36000 रुपये- 3%-110000 रुपये