BHOPAL NEWS : भोपाल क्राइम ब्रांच ने हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 08 आरोपीयों को दबोचा है, पुलिस ने इनके पास से 55,700 रुपये भी जप्त किए है, आरोपी होटल गंगा पैलेस की छत पर जुआ खेल रहे थे पुलिस को मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की और रंगे हाथ युवकों को गिरफ्तार किया।
मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली होटल गंगा पैलेस की छत पर कुछ लोग ताश पत्तों पर अवैध रूप से हार जीत का दांव लगाकर रूपयों पैसों से जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान होटल गंगा पैलेस थाना कोतवाली क्षेत्र पहुंची, जहां होटल के चौथी मंजिल के छत पर 8 लोग ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाते मिले जिन्हें स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाशी लेने पर इनके पास फड़ से ताश पत्ते मिले जो साथ ही कैश भी पुलिस ने बरामद किया।
पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें आरोपी सुभाष कोरी निशातपुरा भोपाल, लालचद रतनानी गांधीनगर भोपाल, बाबू शेख बैरागढ़ भोपाल, सिराज खान उर्फ पत्ती गांधीनगर, मुजू उर्फ चड्चा निशातपुरा भोपाल, जीतेन्द्र रैक्वार भोपाल, आरिफ खान टीलाजमालपुरा भोपाल और मोहनिश गांधीनगर भोपाल को गिरफ्तार किया है। सभी जुआरियों के पास से कुल राशि 55,700/- रूपये और फड़ से 52 ताश के पत्ते मिले है।