रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती (ADA Recruitment 2025) निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 शाम 4:00 बजे तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट ada.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 137 है। जिसमें से प्रोजेक्ट साइंटिस्ट बी के लिए 105 और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सी के लिए 32 पद खाली हैं। जो भी उम्मीदवार वैज्ञानिक बनने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी।

कौन भर सकता है फॉर्म?
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट बी और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से टेक्नोलॉजी या इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री (बीटेक) होनी चाहिए। इसके अलावा उनके पास संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। प्रोजेक्ट साइंटिस्ट बी के लिए निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सी के लिए 40 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। नियुक्ति के बाद 90,789 रुपये से लेकर 1, 08, 073 रुपये वेतन हर महीने मिलेगा। इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस, इंडस्ट्रियल डियरनेस अलाउंस समेत अन्य कई सुविधाएं भी मिलेगी।