उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल परीक्षा (UPSSSC) के लिए एडमिट कार्ड जारी, 31 जुलाई को है मेंस, ऐसे करे डाउनलोड

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग में 8085 लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए 31 जुलाई को आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट जारी कर दिए। जिन्होंने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

बता दे, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2022 के अंतर्गत राजस्व लेखपाल के 8000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि, मुख्य परीक्षा (Mains) का आयोजन पहले 24 जुलाई को किया जाना था, जिसे आयोग ने 16 जुलाई को नोटिस जारी करते हुए नई तारीख 31 जुलाई 2022 को किए जाने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़े … एलन मस्क का गूगल कनेक्शन..को फाउंडर की पत्नी से अफेयर की चर्चा

इन शहरों में किया जाएगा परीक्षा का आयोजन –

आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन राज्य के 12 जनपदों में किया जाएगा, जिसमें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी शामिल है।

परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जो सुबह 10 बजे से शुरू होगी।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News