AIIMS Recruitment 2022: फैकल्टी के पदों पर निकली है भर्ती, 24 अगस्त से पहले करें अप्लाई, जाने डिटेल्स

Pooja Khodani
Published on -
,Indian Oil Corporation Limited,

बीबीनगर, डेस्क रिपोर्ट। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS Nagpur Recruitment 2022),बीबीनगर ने ग्रुप ए के फैकल्टी के 29 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के जरिए प्रोफेसर से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती होगी।

कर्मचारियों को जल्द मिलने वाला है बड़ा तोहफा! 4% DA Hike पर ताजा अपडेट, 2 लाख तक सैलरी में आएगा उछाल

इच्छुक उम्मीदवार 24 अगस्त तक आवेदन पत्र भर सकते हैं, ऑफलाइन मोड में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक आधिकारिक वेबसाइट aiimsbibinagar.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद 36

पदों का विवरण

  • प्रोफेसर के 29 पद।
  • एडिशनल प्रोफेसर के 11 प​​द।

योग्यता- इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती की जानी है, इसलिए इन पदों के लिए आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी अलग-अलग है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क-

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।
  •  प्रोसेसिसंग चार्ज अगर लागू हो तो उम्मीदवारों द्वारा बैंक को एम्स खाता संख्या: 66120100000006, एमआईसीआर संख्या: 508012010, आईएफएससी कोड: BARB0DBCHND, एम्स बीबीनगर शाखा, बैंक ऑफ बड़ौदा में देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • एम्स बीबीनगर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsbibinagar.edu.in पर जाना होगा।
  • उम्मीदवार यहां रिक्रूटमेंट पेज पर जाएं और फैकल्टी के पद पर क्लिक करें।अब उम्मीदवार के सामने ऑनलाइन भर्ती का लिंक होगा, इस पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। अंत में उम्मीदवार फार्म जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट निकाल कर प्रशासनिक अधिकारी,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बीबीनगर हैदराबाद महानगर क्षेत्र (HMR), तेलंगाना-508126 के पते पर भेज दें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News