AWP Awards Series 2024 : अगर आपको लिखने का शौक रखते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है।यह प्रतियोगिता यूएस की संस्थान एसोसिएशन ऑफ राइटर्स एंड राइटिंग प्रोग्राम्स (एडब्ल्यूपी) की ओर से आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के उम्मीदवार भाग ले सकते है। इसमें भाग लेने से पहले नीचे दी गई जानकारी अच्छे से पढ़ लें। उसके बाद ही आवेदन करें।
योग्यता
यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, इसमें किसी भी उम्र के लेखक भाग ले सकते हैं। इसमें किसी भी विषय पर पोएट्री, शॉर्ट स्टोरी, कलेक्शन और नॉवेल सबमिट की जा सकती है। पोएट्री 48 पन्नों की होनी चाहिए, वहीं शॉर्ट स्टोरी कलेक्शन में 150-300 पन्ने होने चाहिए। इसके अलावा उपन्यास भेज रहे हैं तो वह न्यूनतम 60 हजार शब्दों की होनी चाहिए। इसमें भाग लेने की 30 डॉलर (2488 रुपए) एंट्री फीस है।
क्या मिलेगा
इसमें पोएट्री के लिए डॉनल्ड हॉल प्राइज के विजेता को 5500 डॉलर (4.6 लाख रुपए), शॉर्ट फिक्शन के लिए ग्रेस पैली प्राइज के विजेता को 5500 डॉलर, क्रिएटिव नॉन-फिक्शन के लिए स्यू विलियम सिल्वरमैन प्राइज के विजेता को 2500 डॉलर (2 लाख रुपए) दिए जाएंगे। नॉवेल के लिए जेम्स एलन मैकफेर्सन प्राइज के विजेता को 5500 डॉलर दिए जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2024 तक है।