BDL Recruitment 2024: भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited) प्रोजेक्ट ऑफिसर, प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में बीडीएल ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसके मुताबिक रिक्त पदों की संख्या कुल 361 है। आवेदम प्रक्रिया 14 फरवरी तक जारी है।
रिक्त पदों की संख्या
- प्रोजेक्ट इंजीनियर/ऑफिसर- 136
- प्रोजेक्ट ट्रेड असिस्टेंट- 83
- प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट-142
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.E/B.Tech/B.Sc इंजीनियरिंग/M.Tech/M.E की डिग्री होनी चाहिए। 28 वर्ष से अधिक आयु के कैडिडेट्स को आवेदन करने की अनुमति नहीं होगी। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट भी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और अनुभव के आधार पर होगा। 17 फरवरी को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन होने जा रहा है। वेतन, योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग/प्रोजेक्ट ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए 300 रुपये और प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट/प्रोजेक्ट ट्रेड असिस्टेंट/प्रोजेक्ट ऑफिस असिस्टेंट/प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आवेदन कर सकते हैं-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.bdlindia.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।