Bihar Police Result 2024: गुरुवार को सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में जारी किया गया है। जिसमें उन उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया गया है, जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली है और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य हैं।
पीईटी के लिए कुल 106955 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। परीक्षा का आयोजन 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को राज्य के विभिन्न जिलों में किया गया था। 11 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगी। रिक्त पदों की संख्या कुल 21391 है।
500 से अधिक उम्मीदवार अयोग्य घोषित (Bihar Police Constable Result)
लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से 511 उम्मीदवारों को अलग-अलग कारणों को लेकर अयोग्य घोषित किया गया है। 80 कैंडिडेट्स को कदाचार या एफआईआर के आधार पर अयोग्य घोषित किया गया है। वहीं 531 अभ्यर्थियों को गलत रोल नंबर/उत्तर पुस्तिका के आधार पर अयोग्य बताया गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (Steps to Check Result)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज बिहार पुलिस के टैब पर क्लिक करें।
- कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट का पीडीएफ खुलेगा।
- यहां अपना रोल नंबर चेक करें।
क्या है फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यता? (Bihar Police Constable PST/PET Eligibility)
- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
- पुरुष अभ्यर्थियों को लॉन्ग जंप में 4 फुट और महिला अभ्यर्थियों को 3 फुट जंप करना होगा।
- महिलाओं उम्मीदवारों को 12 पाउन्ड गोला 12 फुट फेंकना होगा। वहीं पुरुष उम्मीदवारों को 16 पाउंड का गोला 16 फुट फेंकना होगा।
- जनरल और बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए 81सेमी और फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। एससी/एसटी और ईबीसी उम्मीदवारों की की लंबाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए।