Dabra News : प्रदेश में साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि साइबर क्राइम करने वाले अपराधी प्रशासनिक अधिकारियों तक को बिना डरे अपना निशाना बिना रहे हैं ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पर तहसीलदार को अज्ञात नंबर से साइबर फ्रॉड कर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। अकाउंट से कटे 61000 रुपए थाने में जांच कर कार्रवाई के लिए आवेदन देकर शिकायत की।
बता दें कि भितरवार तहसील के तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं किसी हैकर ने उनका मोबाइल हैक कर उनके अकाउंट से 61000 रुपए की राशि निकाल कर उनको ठगी का शिकार बनाया जब तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल भितरवार थाने पहुंचकर अपने साथ हुए फ्रॉड की आवेदन देकर शिकायत की जिसमें जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी की जांच कर उस पर कार्रवाई करने के संबंध में लिखा है। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अज्ञात हैकर की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान ने थाने में अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत की है, जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि उनके मोबाइल में व्हाट्सएप मैसेंजर पर किसी अज्ञात नंबर से स्पैम लिंक भेजी गई थी जिसे विभागीय लिंक समझकर उनके द्वारा गलती से उसको ओपन कर लिया गया था जिसके बाद तुरंत उनके अकाउंट से 61000 रुपए किसी अज्ञात हैकर द्वारा निकालिए गए हैं पुलिस ने अज्ञात हैकर की तलाश शुरू कर दी है जल्द से जल्द पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी।
साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील
भितरवार एसडीओपी ने पुलिस की ओर से सभी लोगों से साइबर फ्रॉड से सतर्क रहकर उससे बचने की अपील भी की है उन्होंने कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति या फिर अनजान नंबर से मोबाइल पर कोई भी मैसेज या कोई भी लिंक आती है तो उसे ओपन ना करें क्योंकि यह फ्रॉड हो सकती है साइबर अपराध करने वाले अपराधी दिन पर दिन सक्रिय होते जा रहे हैं इनसे बचने के लिए सतर्क रहें और अपने फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति के हाथ में भी ना दें क्योंकि सतर्कता ही साइबर फ्रॉड से बचाव है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट