MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

Bihar Sakshamta Pariksha Admit Card 2024 : जारी किया बीएसईबी ने बिहार सक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Written by:Amit Sengar
Bihar Sakshamta Pariksha Admit Card 2024 : जारी किया बीएसईबी ने बिहार सक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Sakshamta Pariksha Admit Card 2024 : शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी सक्षमता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र घोषित कर दिया है। जिन उम्मीवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी सक्षमता की परीक्षा 26 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जो कंप्यूटर बेस्ड पेपर (सीबीटी) है जिसका समय 2 घंटे 30 मिनट रहेगा। यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए प्रवेश द्वार है।

गौरतलब है कि इस परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर लें। साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध सक्षमता परीक्षा 2024 या बिहार शिक्षक योग्यता परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें।
  • आगे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास कर रख लें।