जिन भी उम्मीदवारों ने बीएससी 71वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 3 सितंबर को एडमिट कार्ड की तारीख घोषित कर दी है। उम्मीदवार 6 सितंबर से ऑफिशियल वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए इसके लिए लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।
परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर शनिवार को राज्य के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्रों पर होगा। एग्जाम दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रवेश पत्र के बिना कैंडिडेट्स को एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें। साथ में फोटो आईडी प्रूफ ले जाना ना भूलें।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, परीक्षा की तिथि, समय, गाइडलाइंस और अन्य जानकारी जानकारी उपलब्ध होती है। यदि इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी मिले, तो तुरंत आयोग को संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर जाएं।
- होम पेज पर कैंडिडेट यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- अब “बीपीएससी 71वीं सीसीई एडमिट कार्ड” के ऑप्शन को चुनें। प्रवेश पत्र के सामने व्यू या डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
बीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा पैटर्न
इस साल कुल 1280 पदों पर भर्ती होने वाली है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रीलिम्स में 150 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इसमें चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। फाइनल मेरिट लिस्ट मेंस और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।
एकीकृत 71 वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 13.09.2025 (शनिवार) को राज्य के 37 जिलों में अवस्थित 912 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।
उक्त परीक्षा के लिए दिनांक 06-09-2025 से ई-प्रवेश (e-Admit Card) डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।#BPSC… pic.twitter.com/3PWVxBXynD
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) September 3, 2025





