BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: प्रोफेसर बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहारा मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2024 से शुरू कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 28 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 220
शैक्षणिक योग्यता
BPSC की तरफ से स्वास्थ्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमसीएच, एमडी, डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
आयु-पात्रता
BPSC की तरफ से जारी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 45 साल होनी चाहिए। जबकि पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों की 48 साल और एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 साल होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
BPSC द्वारा जारी असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है।