Bihar SI Recruitment: पुलिस बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की तरफ से सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर 4 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयोग की तरफ से आवेदन करने करने के लिए अंतिम तारीख 4 दिसंबर 2023 को निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण
बीपीएसएससी की तरफ से सब इंस्पेक्टर के कुल 64 खाली पदों को भरा जाएगा। जिनमें से सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन के 63 पद और पुलिस सब इंस्प्क्टर विजिलेंस के 1 पद शामिल है।
शैक्षणिक योग्यता
बीपीएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु-पात्रता
सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 37 साल के बीच में होनी चाहिए। जबकि महिलाओं की आयु 20 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों आयु-पात्रता में छूट प्रदान की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
चयन प्रक्रिया
बीपीएसएससी की तरफ से सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा।
आवेदन शुल्क
सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवरों को 700 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी और महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।