NTPC Mining Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (NTPC) माइनिंग लिमिटेड की तरफ से मैकेनिकल सुपरवाइजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 दिसंबर 2023 से चल रही है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 114
पदों का विवरण
NTPC की तरफ से कुल 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें माइनिंग ओवरमैन के लिए 52 पद, मैकेनिकल पर्यवेक्षक के लिए 21 पद, विद्युत पर्यवेक्षक के लिए 13 पद, जूनियर माइनिंग सर्वेक्षक के लिए 11 पद, पत्रिका प्रभारी के लिए 7 पद, खनन सरदार के लिए 7 पद और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक के लिए 3 पद शामिल हैं।
योग्यता
NTPC की तरफ से चल रही विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
आयु-पात्रता
NTPC में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। वहीं अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आवेदन शुल्क
NTPC के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए छूट प्रदान किया गया है।