RRB Recruiment 2024 : रेलवे में नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से टेक्नीशियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी इस वैकेंसी के लिए शॉर्ट नोटिस जारी की गई है। उम्मीदवारों को बता दें इस संबंध में रेलवे जल्द ही विस्तृत सूचना अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
RRB में टेक्नीशियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू होगी। जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 9000
पदों का विवरण
RRB की तरफ से रेलवे में टेक्नीशियन के कुल 9000 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के कुल 1100 पद और टेक्नीशियन ग्रेड III के कुल 7900 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक और आयु-पात्रता की सूचना 9 मार्च को रेलवे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।
आवेदन शुल्क
टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। जबकि एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।