AAI Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की तरफ से जूनियर एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। इच्छुक उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने पर इसी वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर जूनियर एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 2 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 1 मई 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 490
पदों का विवरण
एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 490 पदों को भरा जाएगा। जिसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के 3 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल) के 90 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल) के 106 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 278 पद और जूनियर एग्जीक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी) के 13 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
आयु-पात्रता
एयरपोर्ट अथॉरिटी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट प्रदान की गई है।
आवेदन शुल्क
एयरपोर्ट अथॉरिटी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीवदारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट प्रदान की गई है।