CAT 2024 Result: आईआईएम कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है। लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होगा। पिछले वर्ष के ट्रेंड्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिजल्ट 20 दिसंबर तक जारी होंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर स्कोर चेक कर पाएंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस संबंध कोई भी घोषणा नहीं हुई है। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
सीएटी 2023 परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को हुआ था, 25 दिन बाद यानि 21 दिसंबर को परिणाम घोषित हुए थे। वर्ष 2022 में परिणाम 24 दिनों के भीतर जारी हुए थे। वहीं वर्ष 2021 में कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट 36 दिनों के बाद जारी किया गया था। इसे देखने हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिजल्ट 24 से 26 दिनों के भीतर जारी होंगे।
परीक्षा में शामिल हुए थे लाखों उम्मीदवार (IIM CAT Exam)
आईआईएम सीएटी परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 24 नवंबर को हुआ था। इसमें 2 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। 3 दिसंबर को प्रोविजनल आन्सर-की जारी हुई थी। 5 दिसंबर तक चुनौती दर्ज करने का अवसर दिया गया था। परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार का दाखिला एमबीए पाठ्यक्रम के लिए देशभर के विभिन्न आईआईएम संस्थानों में होगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (Steps to Check Result)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर स्कोरकार्ड डाउनलोड टैब पर क्लिक करें।
- लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट का पेज खुलेगा। अंकों को चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।