NTA CSIR UGC NET 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 25-27 जून को आयोजित होने वाली CSIR UGC NET परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एजेंसी ने इस संबंध में 21 जून 2024 (शुक्रवार) को नोटिस जारी किया। एनटीए परीक्षा की नई तारीख का जल्द ही ऐलान करेगा। वहीं देशभर में नीट यूजी के परिणाम को लेकर हंगामा हो रहा, इसी बीच एनटीए के इस फैसले से लोग नाराज दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग एजेंसी की आलोचना भी कर रहे हैं। वहीं दो दिन पहले 19 जून को गड़बड़ियों की आशंका के बाद NTA ने UGC NET परीक्षा रद्द की थी।
जानिए एनटीए ने क्या कहा?
एनटीए ने कहा, कि परीक्षा स्थगित करने की वजह संसाधनों की कमी बताई गई है। साथ ही इस परीक्षा के आयोजन के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर की जाएगी। एनटीए को उम्मीदवारों की असुविधा के लिए खेद है।”
एनटीए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एनटीए ने उम्मीदवारों के समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पडेस्क गठित किया है। कैंडीडेट्स 011-407/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। या ncet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।