नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB, Punjab National Bank) युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका दे रहा है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB Recruitment 2022) ने अधिकारी और मैनेजर की पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त है।
पंजाब नेशनल बैंक ने 103 अलग अलग पदों के नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवा उम्मीदवार इन पदों के बारे में जानने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर विजिट कर डिटेल जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें – MP के इन पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, देखें लिस्ट
ये हैं पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 103
अधिकारी (अग्नि सुरक्षा ) – 23 पद
मैनेजर (सुरक्षा) – 80 पद
आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 से 35 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
ये भी पढ़ें – Shehdol Lokayukt Action : लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, अकाउंटेंट को 5000 रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोचा, कार्रवाई जारी
आवेदन शुल्क
आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ 1003/- रुपये शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 59/- रुपये है।
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रश्नपत्र में 2-2 अंकों के 50 प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र को 1 घंटे में हल करना होगा। लिखित परीक्षा में सिलेक्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जायेगा और फिर उसके आधार पर मैरिट लिस्ट बनेगी।