नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। पीटीआई (शारीरिक शिक्षा अध्यापक) के कुल 5546 पदों भर्ती होगी। इनमें से 4899 पद नॉन टीएसपी और 647 पद टीएसपी के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 जून से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। इस भर्ती की परीक्षा 25 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी।
यह भी पढ़े…भाजपा नेता ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी
पदों का नाम –
पीटीआई
नॉन टीएसपी – 4899
टीएसपी – 647
पदों की संख्या – 5546 पद
यह भी पढ़े…सीएम शिवराज भरवाएंगे सुमन शर्मा का नामांकन, तोमर-सिंधिया भी रहेंगे मौजूद
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास एवं सरकार या राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा में प्रमाणपत्र (सीपीएड) या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएड) या शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बीपीएड) ।
आयु सीमा – आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो व 40 वर्ष का नहीं हुआ हो। लेकिन जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिए भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जाएगा लेकिन यह छूट 3 वर्ष से अधिक नहीं दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया – पहले लिखित परीक्षा होगी। यह 460 अंकों की होगी। दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र 200 अंकों का और दूसरा प्रश्न पत्र 260 अंकों का होगा।
स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अधिकतम 40 अंक दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े…Leftover Rotis Recipe: बची हुई रोटी से घर पर बनाए स्वादिष्ट गुजराती डिश “हांडवो”
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी पे मैट्रिक्स लेवल-10
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – 450 रुपये
नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये
एससी व एसटी – 250 रुपये