नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Centre) ने Stipendiary, Technician & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.barc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 तक है।
यह भी पढ़े…पहाड़ों में लगी आग, नींद में सो रहा वन विभाग
पदों के नाम एवं संख्या – 266 पद
स्टाइपेंडरी ट्रेनी श्रेणी- I – 71
स्टाइपेंडरी ट्रेनी श्रेणी- II – 189
साइंटिफिक असिस्टेंट/सी- 01
टेक्निशियन/बी (लाइब्रेरी साइंस) – 01
टेक्निशियन/बी (रिगर) – 04 पद
योग्यता – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित स्ट्रीम में ITI/ Diploma/ B.Sc in Chemistry/ SSC या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।
यह भी पढ़े…सीएम शिवराज के निर्देश, जल संरक्षण और महिला सशक्तिकरण पर जोर, इन्हें किया जाएगा सम्मानित
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – प्रारंभिक परीक्षा, स्किल टेस्ट, एडवांस टेस्ट में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े…ATM काटकर चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹10,500/- से ₹35,400/- तक होगी।
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।