नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज (Institute of Human Behavior & Allied Sciences) ने Assistant Professor पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज (IHBAS Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट ihbas.delhigovt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Assistant Professor के आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल 2022, और Peon, Operator & Other की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2022 तक है।
यह भी पढ़े…नीमच: जेल प्रहारी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा! उज्जैन लोकयुक्त ने लिया एक्शन, किया रंगे हाथों गिरफ्तार
पदों के नाम एवं संख्या – 183
असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूरो-रेडियोलॉजी) – 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (मनोचिकित्सा) – 08
असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी) – 04
असिस्टेंट प्रोफेसर (मनोचिकित्सा) – 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (साइकियाट्रिक नर्सिंग) – 01
सीनियर रेजिडेंट – 58
जूनियर रेजिडेंट – 56
वित्त सलाहकार / मुख्य लेखा अधिकारी – 01
प्रोजेक्ट इंजीनियर/अधीक्षण अभियंता – 01
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) – 01
टेलीफोन ऑपरेटर – 03
चपरासी / मैसेंजर – 07
योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8th/ 10th/ Degree या M.SC/ Ph.D/ DM/ D.Sc, MBBS/ MS/ DNB या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।
यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, फिटमेंट फैक्टर पर आया ताजा अपडेट, जानें कब बढ़ेगी सैलरी?
आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए।
वेतनमान -इस Govt Job में सैलेरी पदों के अनुसार तय होगी।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा |
पता – IHBAS, दिल्ली
यह भी पढ़े…हिजाब मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी छात्राएं
आवेदन शुल्क (Application Fees)
Application Fee: ₹1000/-
SC/ST/ PWD: ₹0/-