Government Job 2022 : यहाँ 21 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 13 सितंबर से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने Engineering Assistant & Other पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL Recruitment) की आधिकारिक वेबसाइट www.bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 04 सितंबर से शुरू होकर अंतिम तारीख 23 सितंबर 2022 तक है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 21 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Engineering Assistant & Other के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

पदों का नाम –
Engineering Assistant
Technician

यह भी पढ़े…IBPS RRB Admit Card: ऑफिसर 2 और 3 के लिए जारी हुए ऐड्मिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, जानें

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12th/ ITI/ Diploma/ Engineering/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 – 28 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…रश्मिका मंदाना की खूबसूरती देख धड़क उठे करोड़ों दिल

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

Engineering Assistant: ₹24,500/- to ₹90,000/-
Technician: ₹21,500/- to ₹82,000/-

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/पिछड़ा वर्ग ₹295/-रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए ₹0/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News