Government Job 2022 : यहाँ 23 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 23 अगस्त से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
aiims jobs

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने Fireman & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार रक्षा मंत्रालय (MOD Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.mod.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 23 जुलाई से शुरू होकर अंतिम तारीख 23 अगस्त 2022 तक है।

यह भी पढ़े…IND vs WI 2nd ODI : वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 312 रनों का लक्ष्य

पदों की संख्या – 23 पद

पदों का नाम –
नागरिक मोटर चालक (साधारण ग्रेड)
वाहन मैकेनिक
क्लीनर
फायरमैन
मजदूर

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Graduation/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़े…एनजीटी की रोक के बाद भी रात होते ही शुरू हो जाता रेत का अवैध खनन, प्रशासन मौन

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹18,000/- to ₹19,900/-होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News