Government Job 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 250 पदों पर निकली वैकेंसी, 16 अप्रैल से पहले करें अप्लाई

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने PCS पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2022 तक है।

यह भी पढ़े…Entertainment: एक्टर्स की फीस और GST निकालकर ‘आरआरआर’ में हुए खर्च सुनकर चौक जायेंगे आप

पदों के नाम एवं संख्या – 250 पद
सब रजिस्ट्रार, असिस्टेंट प्रॉसिक्यूटिंग सीनियर, डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर, केमिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, टैक्स असेसमेंट ऑफिसर और अन्य

योग्यता – उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Graduation/ Post Graduation/ Bachelor Degree/ Commerce Graduate/ Law Graduate/ Agriculture Graduate या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…हादसा : दो बाइक आपस में भिंडत, चार की मौत

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी नियमानुसार होगी।

यह भी पढ़े…Holi खेलने के बाद स्किन हो गई है ख़राब तो करें ये आसान उपाय, होगा फायदा

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

UR/EWS/Other Backward Class: ₹125/-

SC/ST/Ex-serviceman: ₹65/-

Handicapped: ₹25/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News