Government Jobs : 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय तट रक्षक बल ने नविक और यंत्रिक (Navik & Yantrik) पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरु हो गई है और 14 जनवरी 2022 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार Indian Coast Guard की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in/ के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…14 से 28 जनवरी तक प्रदेश में आयोजित होगा आनंद उत्सव, होंगे धार्मिक आयोजन

कुल पद : 322 पद
नविक (जनरल ड्यूटी/ डोमेस्टिक ब्रांच) – 295
यंत्रिक (मैक/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) – 27

यह भी पढ़े…जब आरक्षित कोच में जाने के लिए नहीं खुला दरवाजा, आयोग ने रेल्वे पर लगाया हर्जाना

शैक्षिक योग्यता :- उम्मीदवार के पास 10th/ 12th/ Diploma या इसके सामान डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयु सीमा :- उम्मीदवार की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में एससी 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है।

यह भी पढ़े…ऊर्जा मंत्री के शहर में जलाये बिजली के बिल, कांग्रेस ने लगाए विश्वासघात के आरोप

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के लिए 250 रूपए और एससी व ओबीसी वर्ग के लिए शून्य रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल फिटनेस / फिजिकल फिटनेस में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |

यह भी पढ़े…मुरैना : वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की दी धमकी

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरू होने की तारीख – 15 दिसंबर 2021

आवेदन की आखिरी तारीख – 14 जनवरी 2022

ऐसे करें आवेदन-

>> उम्मीदवार सबसे पहले Indian Coast Guard की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in/ पर जाएं।
>> होम पेज पर क्लिक मुख्य पेज पर आ जाने के बाद Enrolled Personnel (CGEPT 02/2021) पर क्लिक करें।
>> अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
>> अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें।
>> सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर के आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
>> अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

यह भी पढ़े…


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News