HAL Recruitment: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, हैदराबाद ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस से लिए भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 124 है। जिसमें से 64 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस और 35 पद डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए रिक्त हैं। बाकी 25 पद जनरल अप्रेंटिस के लिए हैं। उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों अपने दस्तावेज के लिए 23 और 24 मई को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
योग्यत-पात्रता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग क्षेत्र में की ग्रेजुएट होनी चाहिए। निर्धारित विषय में ग्रेजुएट उम्मीदवार जनरल अप्रेंटिस के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए कैंडीडेट्स का इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। अतिरिक्त जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवारों के ज्वाइनिंग और डिग्री समाप्त होने की तारीख के बीच 5 वर्ष से अधिक का समय नहीं होना चाहिए।
इंटरव्यू की तारीख
23 मई को इंजीनियरिंग और जनरल स्ट्रीम अप्रेंटिस के लिए इंटरव्यू का आयोजन होगा। 24 मई डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए वॉक इन इंटरव्यू होगा।
ऐसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर वॉक इन इंटरव्यू के लिए पहुंच सकते हैं। रिपोर्टिंग टाइमिंग सुबह 9:00 बजे है। इंटरव्यू का आयोजन ऑडिटोरियम, डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के पीछे, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, ऐवीऑनिक्स डिविजन, बालानगर, हैदराबाद, 500042 होगा। इंटरव्यू के दौरान कुछ जरूरी दस्तावेजों को वेरिफिकेशन के लिए लाना जरूरी है। उम्मीदवार अपने सात आधार कार्ड, दसवीं का सर्टिफिकेट, डिप्लोमा सर्टिफिकेट मार्कशीट, ओरिजिनल/ प्रोविजनल सर्टिफिकेट डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफिकेट, कास्ट/रिजर्वेशन/कम्युनिटी सर्टिफिकेट सभी सर्टिफिकेट का एक सेट फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लाएं।
HAL Recruitment