HBSE 12th Result 2024 : जारी किया हरियाणा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के इतिहास में पहली बार नया फैसला लिया गया है, जिसके तहत विद्यार्थियों को गैर जरूरी प्रतिस्पर्धा व मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए इस बार की परीक्षाओं में शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी पर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची उजागर नहीं की गई।

Amit Sengar
Published on -
result

HBSE 12th Result 2024 : हरियाणा से 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे है वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि इस वर्ष नियमित अभ्यर्थियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.31% है। स्वयंपाठी 65.32 प्रतिशत थे. ओपन स्कूल फ्रेश कैटेगरी का परिणाम 35.83 प्रतिशत और री-अपीयर का 48.71 प्रतिशत रहा। इस वर्ष सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2.52 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 2,21,484 परीक्षार्थी नियमित और 31,910 स्वयं पाठी परीक्षार्थी थे। जिसमें से नियमित 182136 पास हुए और 6169 परीक्षार्थी फेल हो गए। ये परीक्षाएं 2 अप्रैल को समाप्त हुई थी।

इस वर्ष सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में छात्राओं की पास प्रतिशतता 88.14 रही, जबकि छात्रों की पास प्रतिशतता 82.52 रही है। इस तरह से छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्जकर बढ़त हासिल की है।

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड के इतिहास में पहली बार नया फैसला लिया गया है, जिसके तहत विद्यार्थियों को गैर जरूरी प्रतिस्पर्धा व मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए इस बार की परीक्षाओं में शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी पर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची उजागर नहीं की गई। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला नई शिक्षा नीति के तहत व सीबीएसई की तर्ज पर लिया गया है इसमें न ही विषय वाईज, न जिला वाईज और न टॉप-10 अभ्यर्थियों के नामों की घोषणा की, ताकि परीक्षार्थी को बेवजह किसी भी मानसिक दबाव से दूर रखा जा सकें।

ऐसे करें चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
  • परीक्षार्थी होम पेज पर जाकर 12th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप यहां पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) दर्ज करिए।
  • उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करिए।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News