IBPS PO Result 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन ने आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 21 नवंबर को जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। 28 नवंबर 2024 तक ही रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19, 20 और 30 अक्टूबर को देशभर के विभिन्न शहरों में किया गया था। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक जारी थी। 11 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2024 को होने वाला है, जिसके लिए एडमिट कार्ड नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह जारी हो सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड भी जल्द जारी होगा। अपडेट के लिए कैंडिडेट्स को नियमित तौर पर ऑफ़िशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (IBPS PO Prelims Result)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “CRP-PO/MT-XIV” रिजल्ट स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा। इस अच्छे से चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर भी अपने पास रख सकते हैं।
11 बड़े बैंकों में होगी भर्ती, 39 हजार से अधिक पद रिक्त (IBPS PO Recruitment 2024)
देशभर के 11 बैंकों में उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर होगी। रिक्त पदों की संख्या कुल 3955 है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 885, केनरा बैंक में 750, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में 1500, इंडियन ओवरसीज बैंक में 260, पंजाब नेशनल बैंक में 200 और पंजाब एवं सिंध बैंक में 360 पद खाली हैं।
इतनी मिलेगी सैलेरी (IBPS Vacancy)
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। दोनों चरणों में चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे। नियुक्ति के बाद 52000 से लेकर 55000 रुपये तक की सैलरी हर महीने दी जाएगी।