बड़ी अपडेट, RRB ALP भर्ती परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी, उम्मीदवार 10 फरवरी तक करें ये काम, जल्द आएगा रिजल्ट

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 का रिजल्ट जल्द जारी होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर चेक कर पाएंगे। इससे पहले रेलवे जाति प्रमाण पत्र को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

RRB ALP 2024: लाखों उम्मीदवारों को आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। 5 दिसंबर को रेलवे ने प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। परिणाम घोषित होने से पहले आरआरबी ने भर्ती प्रक्रिया के लिए जाति प्रमाण पत्र से संबंधित नोटिस जारी किया है। यह अधिसूचना एएलपी भर्ती के साथ-साथ टेक्नीशियन, जेई समेत अन्य कई भर्ती अभियान के लिए जारी किया गया है।

रेलवे ने कहा कि, “जिन भी उम्मीदवारों से ने ऑनलाइन आवेदन से अपना समुदाय अनुसूचित जाति के रूप में किया है। साथ ही एक मूल रूप से PAN/सवासी/PANR/ ताँती-तत्व जाति के हैं और बिहार राज्य (स्थायी/अस्थायी) निवासी या बिहार राज्य से पलायन कर गए हैं, उन्हें 1 दिसंबर 2024 या उसके बाद जारी किए गए लेटेस्ट जाति प्रमाण पत्र स्व-सत्यापित स्कैन की गई फोटो अपलोड करनी होगी।” यह फैसला डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच पटना बिहार पटना और बिहार राज्य एवं अन्य के बीच मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लिया गया है।

 10 फरवरी से पहले जमा करें लेटेस्ट कास्ट सर्टिफिकेट (Railway Recruitment)

आरआरबी ने नोटिफिकेशन में ईमेल लिंक भी साझा किया है, जिस पर उम्मीदवार अपना लेटेस्ट का सर्टिफिकेट भेज सकते हैं। आरआरबी एलएलपी के लिए ईमेल आईडी asrrb@scr.railnet.gov.in है। नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट की स्कैन की गई फोटो पीडीएफ फॉर्म में अपलोड करनी होगी। इसके अलावा यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से होना चाहिए।  ईमेल में एप्लीकेशन नंबर, आवेदक का नाम, पंजीकृत मोबाइल नंबर, सीएएन नंबर, पुराने समुदाय और जाति और संशोधित समुदाय जाति की जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए। जाति प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2025 है। जो उम्मीदवार प्रमाण पत्र जमा नहीं करते हैं उन्हें एससी कैटेगरी में रखा जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के दौरान पुराने और नए जाती प्रमाण पत्र को मिलाया जाएगा, कोई गड़बड़ी मिलने पर उम्मीदवारों जनरल कैटेगरी में रखा जाएगा।

कब आएगा आरआरबी एएलपी का रिजल्ट? (RRB ALP Result 2024)

आरआरबी एएलपी सीबीटी का रिजल्ट जल्द जारी होगा। हालांकि परिणाम से लिए कोई भी तारीख आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है। ऑब्जेक्शन पोर्टल 10 दिसंबर तक खुला है। चुनौतियों की समीक्षा के बाद फाइनल उत्तर कुंजी और रिजल्ट जारी होंगे। उम्मीदवारों आरआरबी के क्षेत्रीय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंक चेक कर पाएंगे। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

Notice on caste certificate of Bihar state_29.12.2024

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News