UP Weather: उत्तर प्रदेश में नए साल ने कड़ाके की ठंड के साथ दस्तक दी है। साल 2024 का आखिरी दिन ठिठुरन भरा रहा और ठंडी हवाओं ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। ठंड और कोहरा इतना ज्यादा रहा कि सूरज भी नहीं दिखाई दिया। अब 1 जनवरी यानी आज भी कोल्ड डे रहने की संभावना जताई गई है।
नए साल की दस्तक कड़ाके की ठंड के बीच हुई है और मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है। उसके मुताबिक यह सर्दी अभी ऐसे ही जारी रहने वाली है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस देखा गया। आज से तापमान में गिरावट होने की संभावना बताई गई है।
कोल्ड डे की चेतावनी (UP Weather)
मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत के साथ ही कई जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। 3 से 5 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा जिसकी वजह से देर रात और सुबह कोहरा देखने को मिलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 6 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना भी बताई गई है।
यहां रहेगा घना कोहरा
सोनभद्र, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, महाराजगंज, बहराइच, सहारनपुर, शामली, मिर्जापुर, संत कबीरनगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हापुड़, बिजनौर जैसे जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।
कई जिलों में कोल्ड डे
2 जनवरी को चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, रायबरेली, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, अमरोहा, रामपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। यहां ठंडी हवाओं के कर के कारण तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।