कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL 2024) भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। आयोग ने विकल्प-सह-वरीयता जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब 10 फरवरी 2025 रात 11:59 बजे तक उम्मीदवार यह काम पूरा कर पाएंगे। इससे पहले 8 फरवरी को ऑप्शन-कम-प्रीफ्रेंस विंडो बंद होने वाला था।
एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए विकल्प-सह-वरीयता जमा करना अनिवार्य होता है। इसी के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयारी होती है। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही रिजल्ट घोषित होते हैं। पिछले नोटिस में एससी में इस प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइंस साझा की थी। विकल्प-सह-वरीयता सही समय जमा न करने और दिशानिर्देशों का पालन न करने पर उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।
![ssc chsl 2024](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/11/mpbreaking33916456.jpg)
जल्द आएगा रिजल्ट
एसएससी कम्बाइन्ड हायर सेकन्डेरी (10+2) लेवल टियर-2 परीक्षा का परिणाम फरवरी में कभी भी घोषित हो सकते हैं। हालांकि आयोग ने अभी तक कोई भी तारीख आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में जारी होगा। इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, कैटेगरी, सब-कैटेगरी और रैंक की जानकारी उपलब्ध होगी। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
3700 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के तहत 3712 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 27 नई से लेकर 25 जून तक जारी थी। टियर-1 परीक्षा 1 से 12 जुलाई 2024 तक आयोजित हुई थी। रिजल्ट 6 सितंबर को घोषित हुए थे। टियर-2 परीक्षा 18 नवंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित हुई थी। प्रोविजनल आंसर-की 26 नवंबर को जारी हुई है। ऑब्जेक्शन विंडो 28 नवंबर तक खुला था।
CHSLE_2024_Important Notice_7225 (1)