International Biennial Poster Design Competition 2024 : अगर आप पोस्टर मेकिंग में रुचि रखते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। यह टेरस गाँदा – फ्रांसिस्को, मेंटेकॉन कॉम्पिटिशन है। स्पेन की संस्थान बोदेगास टेरस गाँदा इस प्रतियोगिता का आयोजन करती है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने से पहले नीचे दी गई जानकारी अच्छे से पढ़ लें। उसके बाद ही आवेदन करें।
योग्यता
यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। हालांकि इसमें कोई विषय नहीं दिया गया है लेकिन पोस्टर संस्थान के कॉर्पोरेट पहलुओं को प्रतिबिंबित करना चाहिए। सभी वर्क दो फॉर्मेट में भेजे जाने चाहिए – 50 x 70 cm के फोम बोर्ड पर प्रिंट और पेस्ट होना चाहिए साथ ही इसकी हाई रेजोल्यूशन में फोटो उपलब्ध होनी चाहिए। यहां बता दें कि इसमें भाग लेने की कोई एंट्री फीस नहीं है।
क्या मिलेगा
इसमें ग्रैंड प्राइज के विजेता को €10,000 (लगभग 9 लाख रुपए) दिए जाएंगे। इसके अलावा फर्स्ट ऑनरेबल मेंशन के विजेता को €2,000 (1.8 लाख रुपए), सेकेंड ऑनरेबल मेंशन के विजेता को €2,000 और स्पेशल मेंशन के विजेता को भी €2,000 दिए जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2024 तक है।