Jackson’s Art Prize 2024 : आर्ट प्राइज में जीत सकते है 5.23 लाख रूपए का पुरस्कार, जल्द करें अप्लाई

इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के उम्मीदवार भाग ले सकते है। इसमें भाग लेने से पहले नीचे दी गई जानकारी अच्छे से पढ़ लें। उसके बाद ही आवेदन करें।

Amit Sengar
Published on -
prize

Jackson’s Art Prize 2024 : अगर आप कला का शौक रखते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। यह प्रतियोगिता लंदन की संस्थान जैकसन्स आर्ट सप्लाइज की ओर से आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के उम्मीदवार भाग ले सकते है। इसमें भाग लेने से पहले नीचे दी गई जानकारी अच्छे से पढ़ लें। उसके बाद ही आवेदन करें।

योग्यता

यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, इसमें किसी भी उम्र के आर्टिस्ट भाग ले सकते हैं। इसमें 2-डी फाइन आर्ट वर्क सबमिट किया जा सकता है। आर्टिस्ट, पेंटिंग्स, ड्रॉइंग्स और ओरिजनल प्रिंट्स भेज सकते हैं। यहां बता दें कि 3-डी वर्क, डिजिटल या एआई आर्ट या डिजिटल प्रिंट मंजूर नहीं किए जाएंगे। इसमें भाग लेने की 6 पाउंड स्टर्लिंग (627 रुपए) एंट्री फीस रखी गई है।

क्या मिलेगा

प्रतियोगिता के पहले विजेता को 5 हजार पाउंड स्टर्लिंग (5.23 लाख रुपए) और दूसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवार को 3 हजार पाउंड स्टर्लिंग (3.13 लाख रुपए) का कैश प्राइज दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2024 तक है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News