Jharkhand Board 10th, 12th Admit Card 2024 : झारखंड में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों के लिए प्रवेश पत्र घोषित कर दिए है। वही छात्रों को भी सलाह दी जाती है कि वे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharhand.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
झारखंड बोर्ड की कक्षा 10, 12 की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी, 2024 को समाप्त होगी। 10 वीं की परीक्षा पहली पाली में होगी वहीं इंटरमीडिएट फाइनल परीक्षा दूसरी पाली में (दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक) आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि इन परीक्षाओं में बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर लें।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- 10वीं, 12वीं के छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharhand.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 10वीं, 12वीं के लिए झारखंड बोर्ड एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- छात्र विवरण भरें और सबमिट कर दें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें।
- आगे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास कर रख लें।