नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO Recruitment) ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। सूचना के मुताबिक ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ट्रेड अप्रेन्टिस के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। कुल पदों की संख्या 74 है। अलग-अलग पदों के लिए सैलरी और योग्यता भी अलग निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है और 2 सितंबर 2022 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े… Commonwealth Games 2022 : हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात, मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ पारी
ग्रेजुएट अप्रेन्टिस के पद पर B.E और B.Tech की योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। डिप्लोमा अप्रेन्टिस के पद पर डिप्लोमा (सिविल इंजीनियरिंग/कंप्युटर साइंस/इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन/मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 साल है। ग्रेजुएट अप्रेन्टिस पद 9 वैकेंसी, डिप्लोमा अप्रेन्टिस के पद पर 42 वैकेंसी और ट्रेड अप्रेन्टिस पद पर 22 वैकेंसी है।
यह भी पढ़े… आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, Voter ID-AADHAR लिंक के लिए 1 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया, यहां जानें नवीन अपडेट
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के बाद होगा। उम्मीदवार की शॉर्टलिस्ट योग्यता के आधार पर तैयार की जाती है। इस शॉर्टलिस्ट के आधार पर इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन वर्चुअल माध्यम से होगा। आवेदन करने के लिए किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।