MPESB MPPEB Group 3 : एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड या कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट है। एमपीईएसबी द्वारा समूह-3 सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, समयपाल और अन्य समकक्ष पद संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 का सिविल पेपर के लिए संशोधित परिणाम जारी किया गया है। उम्मीदवार रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते है या यहां क्लिक करें उपलब्ध लिंक का उपयोग करें।
संशोधित परिणाम पर डायरेक्ट लिंक के माध्यम से जाने के लिए कृपया यहां क्लिक करें।आपके सामने 3 विकल्प होंगे-
1. पोस्ट कोड 10,11,12,16 और 17 के अतिरिक्त पोस्ट कोड का परिणाम
2. पोस्ट कोड 10,11,12,16 एवं 17 के परिणाम
3. सिविल पेपर के लिए संशोधित परिणाम
कृपया इनमे से अपने विकल्प का चयन करें।
ऐसे चेक करें
- क्लिक करने पर ग्रुप-3 सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, समयपाल और अन्य समकक्ष पद संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 – रिजल्ट पेज ओपन हो जायें।
- इसके बाद 13 अंको का एप्लीकेशन नंबर या 8 रोल नंबर डालें।
- जन्म तिथि दर्ज करें। प्रवेश पत्र पर अंकित 9 अंको का टीएसी कोड दर्ज करें।
- अंक गणित के 1 सरल प्रश्न का उत्तर दें। इसके बाद बटन पर क्लिक करें।
2557 पदों पर होगी भर्ती
एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा के जरिए सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, समयपाल और अन्य पदों पर कुल 2557 पदों को भरा जाएगा। इसमें 2198 पद सीधी भर्ती के हैं, इसमें 111 पद संविदा के एवं 248 पद बैकलॉग के लिए हैं। एमपीपीईबी ग्रुप 3 परीक्षा 2022 का आयोजन पिछले साल नवंबर माह में किया गया था। यह परीक्षा 6 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी, वहीं इसका आंसर-की 21 नवंबर को जारी किया गया था।
MPPEB Group 3 Revised Result
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, “Result – Group-3 Sub Engineer, Draftman, Samaypal and other equivalent post Combined Recruitment Test – 2022” लिंक पर क्लिक करें।
- अब पोस्ट कोड सेलेक्ट करें।इसके बाद अपना रोल नंबर, टीएसी कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
- ऐसा करने पर MPPEB Group 3 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल कर रख लें।
https://esb.mp.gov.in/results/RESULT_22/Group3_SUBENG_RES22/RESULT_CIVIL/default_Results.htm