MP Recruitment, NHM Recruitment : नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। एक बार फिर से कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की तारीख 17 अक्टूबर रखी गई है। मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संविदा नेत्र सहायक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश स्वास्थ्य मिशन के संविधान नेत्र सहायक के रिक्त पदों पर पूर्ति के लिए 17 अक्टूबर 2023 से आवेदन कर सकेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अनुबंध की तारीख 31 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। इन पदों पर अनिवार्य शिक्षक की योग्यता का भी निर्धारण किया गया है।
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 12वीं सीनियर सेकेंडरी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स के साथ राज्य सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एवं मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसलिंग से रजिस्टर्ड किसी संस्थान से ऑप्थमिक टेक्नोलॉजी में 2 साल डिप्लोमा अनिवार्य होगा।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष, अधिकतम आयु 43 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन, महिलाओं (आरक्षित और अनारक्षित) के अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
दिशा निर्देश जारी
नोटिफिकेशन में स्पष्ट कहा गया है की अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पर किसी भी तरह से विचार नहीं किया जाएगा। वहीं मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश को किसी भी आवेदन को बिना कारण बताएं स्वीकृत निरस्त करने और भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने का अधिकार है।